Highlights

आगरा

अतिक्रमण हटाने गई टीम पर दयालबाग सत्संग पीठ के लोगों ने की पत्थरबाजी

  • 25 Sep 2023

आगरा. यूपी के आगरा में सरकारी जमीन से हुए कब्जे को हटाने गई पुलिस और प्रशासन की टीम पर लोगों ने हमला कर दिया. घटना न्यू आगरा क्षेत्र के दयालबाग सत्संग पीठ की है. यहां पर सत्संगियों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है. पहले भी अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई कर इस कब्जे को हटवा दिया गया था.
मगर, दयालबाग सत्संग पीठ से लोगों ने फिर से कब्जा जमा लिया था. इसी को हटवाने के आज पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची थी. तभी सत्संगियों द्वारा टीम पर पत्थरबाजी की गई. इस दौरान कई अधिकारी घायल हुए हैं. कुछ पत्रकारों को भी चोट लगी है. 
साभार आज तक