Highlights

राज्य

अतिक्रमण हटाने गई टीम पर हमला, कार्यवाही के दौरान भीड़ ने खदेड़ा, प्रभारी ने भाग कर बचाई जान

  • 03 May 2024

सतना। बस स्टैंड में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान गुरुवार दोपहर बवाल मच गया। बस स्टैंड में एक्शन से भड़के कुछ लोगों ने अतिक्रमण दस्ता प्रभारी और उनकी टीम पर हमला कर दिया। हालात कुछ ऐसे हुए कि निगम के अमले को दौड़-भाग कर अपना बचाव करना पड़ा। इस घटना में निगम के कई कर्मचारी घायल भी हुए हैं। बाद में दोनों पक्ष शिकायत दर्ज कराने थाना पहुंच गए।
जानकारी के मुताबिक, नगर पालिक निगम सतना का अतिक्रमण विरोधी दस्ता गुरुवार को प्रभारी अधिकारी आरपी सिंह परमार के साथ बस स्टैंड को अतिक्रमण मुक्त कराने पहुंचा था। टीम में दीन दयाल रसोई के पास स्थित नगर निगम के यात्री प्रतीक्षालय भवन को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए वहां भरा बसों का कबाड़ और तमाम अन्य सामान जब्त कर लिया।
यहां बस आॅपरेटरों के आॅफिस बने हुए हैं जिनके सामने टीन शेड भी लगा रखे गए हैं। इन टीन शेड के आगे तमाम ठेले लगते हैं। निगम की टीम ने इन टीन शेड को भी तोड़ दिया और ठेले भी जब्त कर लिए। इसी बीच कुछ लोग वहां पहुंचे और हंगामा करने लगे।
देखते ही देखते सैकड़ा भर से अधिक लोगों ने निगम के अमले को घेर लिया और खदेड़ना शुरू कर दिया। उन्होंने प्रभारी अधिकारी आरपी परमार को भी अपने घेरे में लेने की कोशिश की लेकिन स्टाफ ने उनका बचाव कर लिया। हालांकि वहां से बच कर निकलते वक्त परमार दो बार गिर भी पड़े। भीड़ ने निगम के कुछ कर्मचारियों के साथ मारपीट और धक्का-मुक्की के नतीजन कई कर्मचारी चोटिल भी हो गए।