Highlights

बुरहानपुर

अतिक्रमणकारियों के आठ सौ झोपड़ों पर चला बुलडोजर

  • 10 Apr 2023

डीआइजी, कलेक्टर, एसपी ने तीन दिन से नेपानगर में डाल रखा है डेरा
 बुरहानपुर। वन परिक्षेत्र नेपानगर के जंगल की अवैध कटाई के लिए पानखेड़ा गांव के पास अतिक्रमणकारियों ने ठिकाना बना रखा था। वन भूमि पर अतिक्रमण कर यहां लकड़ी और घास फूस के आठ सौ से ज्यादा झोपड़े बनाए गए थे।
रविवार सुबह चार जिलों के एक हजार से ज्यादा जवानों के साथ एसपी राहुल लोढ़ा पानखेड़ा पहुंचे और एकसाथ आठ बुलडोजर चला कर सारा अतिक्रमण साफ करा दिया। बताया जाता है कि अतिक्रमणकारी इन्हीं झोपड़ों में रहकर जंगल की कटाई के साथ ही पुलिस की गतिविधियों पर नजर भी रखते थे।
अधिकारियों ने तीन दिन से जंगल में डेरा डाला-
इस कार्रवाई के दौरान डीआइजी खरगोन तिलक सिंह और कलेक्टर भव्या मित्तल भी मौजूद थीं। एसपी राहुल लोढ़ा के साथ उन्होंने भी तीन दिन से जंगल में डेरा डाल रखा है। तोड़े गए झोपड़ों में वन चौकी बाकड़ी से बंदूकें लूटने वाले फूल सिंग और रेव सिंग के भी कई झोपड़े शामिल थे।
अतिक्रमणकारी पानखेड़ा छोड़ कर भाग गए-
एसपी ने बताया कि कार्रवाई से पहले ही अतिक्रमणकारी पानखेड़ा छोड़ कर भाग गए थे। इससे पहले पुलिस फोर्स ने शनिवार को सीवल और चारणवाड़ी गांव में कार्रवाई करते हुए अवैध अतिक्रमण कर बनाए गए 18 मकानों को ध्वस्त किया था।
इनमें नेपानगर थाने से अतिक्रमणकारियों द्वारा छुड़ाए गए हेमा मेघवाल के तीन मकानों के अलावा लक्ष्मण, पूनम, विजय, जीवा, दयाराम, शिवा, बाबू सिंग, बाबू, सुडया, छगन, बबलू, प्रताप, अजय आदि के मकान शामिल थे। रविवार को भी सीवल गांव में दिनभर सन्नाटा पसरा रहा। लोग घरों से बाहर नहीं आए और दुकानें भी नहीं खुलीं।
 इन्हें किया है गिरफ्तार-
शनिवार को सीवल में अतिक्रमण हटाने के दौरान शासकीय कार्य में बाधा डालने पर पुलिस ने अठारह महिलाओं और पांच पुरुषों को गिरफ्तार किया था। इनमें अमरी बाई, कुंवर बाई, अमरी बाई जेठा मेघवाल, जेठी बाई, मालू बाई, बनी बाई, शांति बाई, शम्मू मेघवाल, जानी बाई, पूरी बाई, मांगीलाल मेघवाल, अर्जुन मेघवाल, प्रेम मेघवाल, गोविंद दयाराम, रानी मेघवाल, सोनिया मेघवाल, माया बाई, गोरी बाई सभी निवासी चारण मोहल्ला सीवल हैं। इसी तरह राठियावाड़ी से सुशीला बाई, कविता बारेला, आरती बारेला, अंजना भिलाला, विनोद बारेला को गिरफ्तार किया गया है।