कहा- माफिया के नेताओं, बिल्डर्स से संबंध की जांच हो
भोपाल। अतीक अहमद और अशरफ अहमद हत्याकांड के आरोपी लवलेश तिवारी के मध्यप्रदेश कनेक्शन पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा, क्या गृहमंत्री बताएंगे कि उनका संरक्षण उसको (लवलेश तिवारी) था क्या?
दरअसल, लवलेश तिवारी की फेसबुक प्रोफाइल से पता चला है कि 2021 में वह बालाघाट में रहा है। यहां रहते हुए उसने अपनी फोटो फेसबुक पर पोस्ट की हैं। बालाघाट में उसके रेत माफिया के साथ काम करने की बात भी सामने आ रही है।
दिग्विजय ने लवलेश की इन्हीं पोस्ट को मुद्दा बनाते हुए विकास दुबे का मामला उठाया। उन्होंने कहा- विकास दुबे जब महाकाल मंदिर पहुंचा था और सरेंडर हुआ था, तभी मैंने कहा था कि इसकी सुरक्षा होनी चाहिए। अब महाकाल विकास दुबे जी ने क्यों चुना? अब आप कहेंगे विकास को 'जी' क्यों कहा? ये व्यंग्य है। विकास दुबे एक आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति था, लेकिन उसने महाकाल मंदिर और मध्यप्रदेश को क्यों चुना? इसमें गृहमंत्री जी का कहीं कोई संबंध तो नहीं था।
कांग्रेस के सीनियर लीडर दिग्विजय सिंह ने अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले में कमर्शियल, पॉलिटिकल रिलेशन की जांच कराने की मांग भी की है। मीडिया से चर्चा में दिग्विजय सिंह ने कहा- इस बात की जांच करनी चाहिए कि अतीक अहमद के किन नेताओं, अफसरों और बिल्डर्स से संबंध थे।
कई बिल्डर, नेता, अधिकारियों के नाम अतीक ने लिए-
मैं इलाहाबाद गया था, तो लोगों ने बताया था कि अतीक ने हिंदुओं से ज्यादा मुसलमानों पर अपराध किए हैं। उसके बेटे का एनकाउंटर पुलिस का था। लेकिन, पुलिस कस्टडी में अतीक की हत्या हुई, इसकी जवाबदारी वढ पुलिस पर आती है। अतीक और उसके परिवार के लोगों ने भी कहा था कि उसे एनकाउंटर में मार दिया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट तक वे गए थे। कई बिल्डर, नेता, अधिकारियों के नाम अतीक अहमद ने लिए हैं। इनका खुलासा होना चाहिए।
हेड तो चला गया, लेकिन माफिया अभी जिंदा है-
मैंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि जांच आयोग के टर्म आॅफ रेफरेंस में ये भी डालिए कि अतीक अहमद से किन-किन लोगों से संबंध थे। माफिया का हेड तो चला गया, लेकिन माफिया तो जिंदा है। उन माफियाओं को खत्म करना चाहिए।
भोपाल
अतीक हत्याकांड के आरोपी के एमपी कनेक्शन पर दिग्विजय बोले- ... गृहमंत्री बताएं उनका संरक्षण था क्या?
- 19 Apr 2023