चुरू. पुलिस ने दलित के साथ इस अत्याचार के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उन्हें ढूंढा जा रहा है. चुरू के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश प्रसाद बोहरा ने कहा है कि अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस के मुताबिक यह घटना गणतंत्र दिवस यानी की 26 जनवरी की है.
यह मामला चुरू जिले के रतनगढ़ का है जहां पुरानी दुश्मनी की वजह से पहले युवक को अगवा किया गया और फिर उसे आरोपियों ने लाठी-डंडे से जमकर पीटा. जब दलित युवक बेहोश हो गया तो उसे जबरदस्ती पेशाब पिला दिया गया है. अभी घायल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
इस मामले में पुलिस ने रतगढ़ थाने में केस दर्ज किया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. घटना 26 जनवरी की रात की है. रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित दलित युवक को जाट समुदाय के 8 लोग उठाकर अपने साथ ले गए थे. उनके बीच वहां किसी बात को लेकर विवाद होने लगा जिसके बाद आरोपी उसे बुरी तरह पीटने लगे.
पुलिस के मुताबिक पीड़ित दलित युवक की पहले से ही जाट समुदाय के कुछ लोगों के साथ दुश्मनी चल रही थी. अस्पताल में इलाज करा रहे पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसे कुछ युवक उठाकर सुनसान जगह पर ले गए और जमकर पीटा, उसे पेशाब पिलाई और जब वो बेहोश हो गया तो मरा हुआ समझकर वहीं छोड़ दिया और मौके से भाग निकले.
साभार आज तक
देश / विदेश
अत्याचार : दलित को किया अगवा, लाठी डंडे से जमकर पीटा, फिर पिलाई पेशाब, दो गिरफ्तार
- 31 Jan 2022