फिल्म 'द केरल स्टोरी' में लीड रोल प्ले कर चुकीं एक्ट्रेस अदा शर्मा रविवार को कथित तौर पर एक्सीडेंट का शिकार हो गईं। खबर है कि एक्ट्रेस को 14 मई मई को करीम नगर में हिंदू एकता यात्रा में शामिल होना था। सोशल मीडिया पर उनके एक्सीडेंट की खबर आग की तरह फैल गई ओर कुछ ही देर बाद एक्ट्रेस ने ट्वीट करके फैंस को बताया कि वह ठीक हैं और चिंता की कोई बात नहीं है। अदा शर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा, "मैं ठीक हूं दोस्तों। हमारे एक्सीडेंट के बारे में वायरल हो रही खबर के बाद से मुझे बहुत सारे मैसेज आ रहे हैं।"
अदा शर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा, "हमारी पूरी टीम, हम सभी पूरी तरह ठीक हैं, कोई फिक्र की बात नहीं है, कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है लेकिन आप सभी की फिक्र के लिए शुक्रिया।" बता दें कि अदा शर्मा को 'द केरल स्टोरी' को लेकर चल रहे विवाद के बाद जान के मारने की धमकियां भी मिली हैं। लव जिहाद और धर्मांतर जैसे मुद्दों पर बात करती यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है और इसे अब तक कई राज्यों में बैन किया जा चुका है।
फिल्म को एक तरफ जहां कई राज्यों में बैन किया जा चुका है वहीं इसे भारतीय जनता पार्टी द्वारा काफी सराहा गया है। एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद अपने एक भाषण में फिल्म का जिक्र कर चुके हैं वहीं दूसरी तरफ हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्ट्रेस अदा शर्मा और फिल्म की बाकी टीम से मिले थे। बता दें कि फिल्म की एक मुस्लिम सिंगर को भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
मनोरंजन
अदा शर्मा और डायरेक्टर सुदीप्तो सेन का एक्सीडेंट
- 15 May 2023