Highlights

इंदौर

अधेड़ ने खुद को मारा चाकू, मौत

  • 15 Apr 2023

इंदौर। द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के प्रजापत नगर में पीटर फर्नाडीस अपने भाई के साथ रहता था। वे मूलरूप से गोव के रहने वाले थे। दोनों भाईयों ने पहले शराब पी और फिर साथ में खाना खाया इसके बाद पीटर का भाई जब सो गया तो उसने धारदार हथियार से खुद पर कई वार किए जिसमें वह बुरी तरह ज मी हो गया। अधिक खून निकलने के चलते उसकी मौत हो गई। जब भाई सुबह उठा तो उसे घटना का पता चला। वह पीटर को खून से लतपत देख डर गया और कुछ समय तक चुपचाप ही बैठा रहा। बाद में पड़ोस में रहने वाले किराएदार ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
   प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना प्रजापत नगर में रहने वाले पीटर उर्फ एडनलू फर्नाडीस (50) के साथ हुई। मृतक पीटर अपने भाई के साथ एक ही मकान में रहते थे। वे मूलरूप से गोवा के रहने वाले थे। दोनो यंहा मजदूरी करते थे। गुरूवार रात दोनों काम से लौटे और एक साथ बैठकर पहले शराब पी और खाना खाया जब पीटर का भाई सो गया तो इसके बाद पीटर ने चाकू ढूंढा और उससे खुद के शरीर पर कई वार किए। जिससे उसकी मौत हो गई। पीटर की पत्नी और बेटी गोवा में रहते हैं। सुबह पड़ोसी ने पुलिस को सूचना दी तो अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। द्वारकापुरी पुलिस का कहना है कि पीटर ने आत्महत्या क्यों की अभी इसके कारणों का पता नहीं चल रहा है फिलहाल जांच की जा रही है।