मॉल की दुकानों को कर दिया गया सील, नगर निगम का अवैध निर्माणों को हटाने का कार्य जारी है
इन्दौर। कुछ महीनों से नगर निगम द्वारा अवैध निर्माणों को हटाने का कार्य लगातार चल रहा है, और इस पर कड़ी कार्रवाहियां भी की जा रही हैं।
ऐसी ही कार्रवाई जोड़िएक मॉल पर भी की गई जहां पर अवैध निर्माण तो था ही,साथ ही मॉल में जो सुविधाएं होना चाहिए वो भी नही पाई गई।नगर निगम अधिकारियो के अनुसार मॉल मे कंपलीशन सर्टिफिकेट और ऑक्युपेंसी सर्टिफिकेट के बिना ही दुकाने संचालित की जा रही थी।जिसके कारण मॉल की दुकानों को सील कर दिया गया है,अब मॉल संचालक को किये गये सभी अवैध निर्माणों को हटाना होगा और जो कमियाँ,मॉल मे पाई गई है उसे भी पूरा करना होगा।फायर सेफ्टी सहित सभी सुविधाएँ होने पर ही संचालक को अधिभोग प्रमाण पत्र मिल सकेगा।उसके बाद ही जोड़िएक मॉल में दुकाने व्यवसायिक तौर पर खुल सकेंगी।मॉल मे हो रही संपूर्ण कार्यवाही मे निगम कर्मियों के साथ अपर आयुक्त संदीप सोनी भी थे जिनकी मौजूदगी मे मॉल की सभी दुकाने सील कर दी गयी।
इंदौर
अधिभोग प्रमाण पत्र के बिना नहीं कर सकेगा मॉल संचालक व्यवसाय
- 20 Oct 2021