Highlights

इंदौर

अनूठे अंदाज में नर्सिंग आॅफिसर्स की हड़ताल

  • 15 Jul 2023

कोरोना की किट पहनकर सरकार को दिलाई याद, जब तक मांगें पूरी नहीं होगी रोज होगा प्रदर्शन
इंदौर। पुरानी पेंशन योजना सहित अपनी अन्य मांगों को लेकर नर्सिंग आॅफिसर्स की प्रदेश व्यापी हड़ताल शुक्रवार को भी जारी रही। पांचवें दिन हड़ताल का तरीका कुछ अलग रहा। एमवाय अस्पताल में नर्सिंग आॅफिसर्स ने कोरोना किट पहनकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के माध्यम से उन्होंने सरकार का ध्यान आकृष्ट किया कि कोरोना संक्रमण की विकट परिस्थिति में वे इस तरह से अपनी जान पर खेलकर ड्यूटी पर डटे रहे। उन्होंने मांग की कि हमारी लंबित मांगें पूरी की जाए अन्यथा हड़ताल जारी रहेगी। दूसरी ओर जिला अस्पताल परिसर में भी नर्सिंग आॅफिसर्स ने विरोध प्रदर्शन किया।
इस बार नर्सिंग हड़ताल का अलग-अलग तरीकों से प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी कड़ी में एमवाय अस्पताल के मेन गेट पर यह अनूठा प्रदर्शन किया गया। नर्सिंग आॅफिसर्स ने कहा कि हम मुख्यमंत्री को याद दिलाना चाहते हैं कि उनकी बहन और भांजियों ने जिस तरह काम किया, उनके साथ न्याय किया जाए। एसोसिएशन ने मांग की कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रहेगी।
एसोसिएशन की ये हैं प्रमुख मांगे
नर्सिंग आॅफिसर्स की प्रमुख मांगें हैं कि अन्य प्रदेशों की तरह नर्सिंग आॅफिसर्स को ग्रेड-2 लागू की जाए। नर्सिंग स्टूडेंट्स का स्टायपंड 3 हजार से बढ़ाकर 8 हजार किया जाए। डॉक्टरों की तरह नर्सिंग आॅफिसर्स की नाइट अलाउंस दिया जाए तथा नर्सिंग आॅफिसर्स को 3 से 4 वेतन वृद्धि दी जाए।