इंदौर। वे आई तो थी प्रति मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में अपनी फरियादी लेकर, लेकिन उम्मीद नहीं थी कि इंदौर कलेक्टर इलैया राजा टी कुछ ऐसा और इतनी जल्दी कर देंगे, जिसकी उन्हें उम्मीद भी नहीं थी. इतना ही नहीं, जिलाधीश ने उन्हें जाते-जाते ऐसा कुछ कह दिया कि वे यकीन नहीं कर सकी कि कैसे आई थी और यहां से कैसे रवाना हो रही है.
दरअसल प्रति मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में होने वाली जनसुनवाई में अनाथ आश्रम में रहने वाली तीन छात्राएं मंगलवार को कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंची थी. इनमें से दो छात्र दो छात्राएं पढ़ाई के साथ नौकरी भी करती है.इन छात्राओं को आश्रम से अपने कॉलेज और नौकरी पर जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
इसी के चलते हुए कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंची इन छात्राओं ने अपनी फरियादी कहते हुए कलेक्टर इलैया राजा टी से स्कूटी की मांग कर दी. कलेक्टर ने तीनों को धैर्यपूर्वक सुनने के बाद उन्हें हाथो-हाथ निर्णय लेते हुए तत्काल स्कूटी प्रदान करने के निर्देश दिए.रेड क्रॉस सोसाइटी ने भी तुरंत स्कूटी मंगवाई और छात्राओं को सौंप दी.अपर कलेक्टर गौरव बैनर ने इन तीनों छात्रों को स्कूटी की चाबी सौंपी.
कलेक्टर ने जब तीनों छात्रों की स्कूटी की मांग पूरी की तो उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक आए, साथ ही कलेक्टर ने उन्हें कहा कि यदि आगे भी किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो वे संपर्क कर सकती है. कलेक्टर द्वारा तीनों का इस प्रकार से उत्साह बढ़ाने पर वे यहां से खुशी-खुशी अपने आश्रम के लिए रवाना हुई.
जनसुनवाई में मंगलवार को करीब 20 दिव्यांगजन भी पहुंचे और कलेक्टर को अपनी समस्या बताई. अनेक मांगों और समस्याओं का कलेक्टर ने हाथोहाथ निराकरण किया और कुछ के लिए संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
इंदौर
अनाथ आश्रम की तीन छात्राओं को मिली स्कूटी
- 27 Dec 2023