कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर शहर के शिवनगर में मौजूद एक दत्तक केंद्र में मासूम बच्चियों पर अमानवीय कृत्य का मामला सामने आया है। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, दत्तक केंद्र की महिला प्रोग्राम मैनेजर ने दो मासूम बच्चियों की बेरहमी से पिटाई की। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। यह वीडियो अब वायरल हो रहा है। अधिकारियों ने बताया कि यह दत्तक केंद्र एक एनजीओ द्वारा संचालित किया जाता है। अब जिला कलेक्टर ने पुलिस से केस दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही एनजीओ को इस केंद्र के संचालन से निलंबित कर दिया है।
मालूम हो कि दत्तक केंद्रों मासूम बच्चों की देखभाल और उनके भरण पोषण की व्यवस्था होती है। लेकिन इस केंद्र में महिला कर्मी की बर्बरता सामने आने के बाद जिला प्रशासन और महिला एवं बाल विकास विभाग ने संबंधित एनजीओ का पंजीकरण रद्द कर दिया गया है। यही नहीं जिला प्रशासन ने स्थानीय पुलिस को वायरल वीडियो में नजर आ रही महिला के खिलाफ केस दर्ज करने का भी निर्देश दिया है। पुलिस ने सोमवार को आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया। मामले की छानबीन की जा रही है।
महिला एवं बाल विकास विभाग की निदेशक दिव्या उमेश मिश्रा ने कहा- प्रतिज्ञा विकास संस्था की ओर से चलाए जा रहे दत्तक केंद्र की अधीक्षक सीमा द्विवेदी को सीसीटीवी वीडियो में अनाथ बच्चियों को पीटते हुए देखा गया था। वीडियो में सीमा द्विवेदी एक बच्ची की पिटाई करते हुए और उसको बालों से पकड़कर फर्श पर फेंकते हुए नजर आ रही हैं। सुविधा केंद्र में मासूम बच्चियों को पीटने की शिकायत जिला प्रशासन ने सौंपी थी। निरीक्षण में आरोपों को सही पाया गया है। केंद्र में बच्चों के साथ बर्बरता की जा रही थी।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
छत्तीसगढ़
अनाथ बच्चों के केंद्र में महिला की क्रूरता
- 06 Jun 2023