Highlights

मनोरंजन

अनूप सोनी ने दिया था पहली पत्नी को धोखा! जानें कौन हैं दूसरी पत्नी

  • 05 Jul 2023

क्राइम पेट्रोल शो से सबको सतर्क करने वाले अनूप सोनी घर-घर फेमस हैं। उनके इस शो को काफी पसंद किया जाता है क्योंकि इसके जरिए देश में हो रहे क्राइम के बारे में पता चलता। वैसे इस शो के अलावा अनूप ने गंगाजल, बालिका वधु, सीआईडी और साया जैसे कई शोज किए हैं। वैसे अनूप अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अनूप पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं। अनूप ने 2 शादी की हैं। ऐसा कहा जाता है कि उन्होंने पहली पत्नी को धोखा देकर दूसरा रिलेशनशिप बनाया था।
बता दें कि अनूप ड्रामा स्कूल में अपनी पहली पत्नी ऋतु से मिले। दोनों के बीच कनेक्शन बना और फिर प्यार हो गया। दोनों ने 1999 में शादी की और शादी के कुछ साल बाद यानी कि 2004 में दोनों बेटी के पैरेंट्स बने। इसके बाद साल 2008 में दोनों दूसरी बेटी के पैरेंट्स बने। दोनों के बीच सब सही चल रहा था कि अचानक ऋतु ने नोटिस किया कि अनूप कुछ बदल गए हैं।
उन्हें महसूस हुआ कि अनूप का कहीं एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है। एक दिन फिर अचानक अनूप उनके पास आए और उन्होंने बता दिया कि वह दिग्गज एक्टर राज बब्बर की बेटी जूही बब्बर से प्यार करते हैं। इतना ही नहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक अनूप ने ऋतु से यह तक कह दिया था कि वह अब अपनी बेटियों की जिम्मेदारी नहीं उठाना चाहते हैं। इसके बाद अनूप, ऋतु और बेटियों को छोड़कर वहां से चले गए।
साभार लाइव हिन्दुस्तान