इंदौर। देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर यात्रियों की सुविधा के लिए स्पा बन कर तैयार हो गया हैं। इसे शुरू करने के लिए जरूरी सिक्युरिटी क्लियरेंस भी एयरपोर्ट प्रबंधन को मिल गया है। जिला प्रशासन द्वारा अभी इंदौर में स्पा सेंटर को शुरू करने की अनुमति नहीं दी है, इसलिए जैसे ही अनुमति मिलती है प्रबंधन इसे शुरू करेगा।
प्रबंधन ने बताया कि दुनिया के सभी बड़े अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधा के लिए स्पा सेंटर संचालित किए जाते हैं। इसे देखते हुए इंदौर एयरपोर्ट पर भी एक कंपनी को ठेका दिया गया है। कंपनी ने पिछले साल ही इसे तैयार कर लिया था, लेकिन लाकडाउन के कारण यह पूरा नहीं हो पाया। कुछ समय पहले इसके ही इसका काम पूरा हुआ है। उन्होंने बताया कि इसे टर्मिनल के सिक्युरिटी होल्ड एरिया में बनाया गया है। यहां किसी भी तरह की नई गतिविधि शुरू करने से पहले ब्यूरो आफ सिविल एविएशन सिक्युरिटीज (बीआइएएस) से अनुमति लेना जरूरी होता है।
प्रबंधन ने इसके लिए बीआइएएस को पत्र लिखते हुए जांच कर अनुमति का आवेदन किया था। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले ही बीआइएएस की टीम ने यहां निरीक्षण किया था। इसके बाद टीम ने इसे सिक्युरिटी क्लियरेंस दे दिया है। अब कंपनी इसे शुरू कर सकती है। अभी जिला प्रशासन द्वारा जिले में स्पा सेंटर को शुरू करने की अनुमति नहीं दी है, इसलिए जैसे ही स्पा सेंटर शुरू करने की अनुमति जारी की जाएगी, यात्रियों की सुविधा के लिए इस सेंटर की शुरूआत हो जाएगी। इससे अपनी उड़ान का इंतजार करने वाले यात्री खाली समय में स्पा की सुविधा ले सकेंगे।
इंदौर
अनुमति मिलते ही एयरपोर्ट पर शुरू होगा स्पा
- 26 Jun 2021