Highlights

खेल

अन्य ऐथलीट बोले- आपके पीएम आपसे बात करते हैं, हमारे यहां यह नहीं होता: पीएम से पैरा-स्विमर

  • 13 Sep 2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात में पैरालंपिक्स खिलाड़ी व पैरा-स्विमर निरंजन मुकुंदन ने उनसे कहा था, "दूसरे ऐथलीट ने कहा था कि आपके प्रधानमंत्री आपसे बात करते हैं...हमारे राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री हमसे निजी तौर पर बात नहीं करते।" मुकुंदन ने कहा, "हमें गर्व महसूस होता है कि हमारे प्रधानमंत्री हमारा इतना हौसला बढ़ाते हैं और इतना समर्थन करते हैं।"