एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग केस में आर्थर जेल में कैद हैं। कोर्ट ने बीते दिन आर्यन की न्यायिक हिरासत 30 अक्तूबर तक बढ़ा दी थी। एनसीबी लगातार इस मामले की जांच में जुटी हुई है। गुरूवार को एनसीबी ने एक्ट्रेस अनन्या पांडे के घर छापा मारा और पूछताछ के लिए समन भेजा। एक्ट्रेस से कल भी पूछताछ की गई और आज दूसरे दिन भी जारी है। अब इस केस में संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर का नाम भी सामने आ रहा है। सूत्रों के अनुसार, NCB की नजर अब शनाया कपूर पर हैं। क्रूज रेव पार्टी मामले में NCB एक्ट्रेस जान्हवी कपूर की कजन शनाया को भी पूछताछ के लिए बुला सकती है। NCB जल्द ही पूछताछ के लिए शनाया को समन भेज सकती है। आर्यन, अनन्या और शनाया बेहद करीबी दोस्त हैं।
मनोरंजन
अनन्या पांडे के बाद शनाया पर भी एनसीबी की रडार!
- 23 Oct 2021