Highlights

मनोरंजन

अनन्या पांडे ग्लोबल सिटीजन कॉन्सर्ट में भाग लेने वाली बनी सबसे कम उम्र की भारतीय हस्ती

  • 28 Sep 2021

अनन्या पांडे उन फिल्मों में काम करके ऊंचाइयों को छू रही हैं, जिनका वह हिस्सा रही हैं और साथ ही अपनी डीएसआर, पहल, सो पॉजिटिव के साथ खूब वाहवाही बटोर रही हैं। अभिनेत्री ग्लोबल सिटीजन कॉन्सर्ट में भाग लेने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय हस्ती हैं। यह कॉन्सर्ट 24 घंटे का म्यूजिक फेस्टिवल है, जो विश्व के नेताओं, परोपकारी और निगमों को ग्रह की रक्षा करने, गरीबी को हराने और जलवायु परिवर्तन, अकाल और अग्रिम टीका इक्विटी पर कार्रवाई करने का आान करते है। सामाजिक कार्य के लिए, अनन्या पांडे ने जलवायु परिवर्तन के कारण प्रजातियों के विलुप्त होने, अत्यधिक गरीबी के बारे में बात की है।