Highlights

इंदौर

अप्रैल से चार माह के लिए रात को बंद रहेगा एयरपोर्ट

  • 21 Feb 2022

इंदौर।  इंदौर का देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल अप्रैल से चार माह के लिए रात को बंद रहेगा। रात 10 से सुबह 6 के बीच एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन बंद रहेगा। इसके चलते एयरपोर्ट प्रबंधन ने सभी एयरलाइंस को निर्देश दिए हैं कि अपनी उड़ानों का संचालन सुबह 6 से रात 10 के बीच ही रखें। इसके कारण इंदौर में देर रात और अलसुबह की उड़ानें बंद हो जाएंगी।
विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक रनवे के आखिरी छोर की चौड़ाई बढ़ाने का काम किया जाना है, ताकि इंदौर में प्रधानमंत्री के बोइंग-777 सहित अन्य बड़े विमान उतरने के बाद आसानी से टर्न लेकर वापस टर्मिनल तक पहुंच सकें। रनवे पर होने वाले इस निर्माण कार्य के चलते सुरक्षा कारणों से निर्माण के समय उड़ानों का संचालन नहीं किया जा सकेगा। इस काम को पूरा करने में करीब चार माह का समय लग सकता है। एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि इसे देखते हुए रनवे पर रात को उड़ानों का संचालन बंद करने के लिए मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा है। साथ ही सभी एयरलाइंस को भी इस संबंध में सूचना दी है कि अपनी उड़ानों का शेड्यूल रात 10 से 6 बजे के बीच न रखें। अभी जो उड़ानें रात के समय चल रही हैं उन्हें भी रीशेड्यूल कर सुबह 6 से रात 10 बजे के बीच करें।
अभी इंदौर से रात 10 के बाद चार उड़ानों का संचालन हो रहा है। रात 10 बजे इंडिगो की फ्लाइट सूरत से, 10.55 बजे मुंबई से और रात 11.25 बजे कोलकाता से इंदौर आती है। वहीं रात 11.55 बजे इंडिगो की ही एक उड़ान पुणे जाती है। वहीं अकसर रात को 10 से पहले की उड़ानें भी लेट हो जाने पर 10 के बाद आती और जाती हैं। अप्रैल से जुलाई के बीच रनवे बंद होने से इन उड़ानों का संचालन बंद हो सकता है। इन्हें जारी रखने के लिए कंपनी इनका समय बदल सकती है।