मारपीट की रिपोर्ट नहीं लिखने और समझौते का दबाव बनाने वाले थाना तुकोगंज पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग
इन्दौर। सिन्धी समाज के लखन पुरसवानी की दो बेटियों, के साथ अपोलो टावर में दुकानदार दम्पप्ति ने मारपीट की।जानकारी के अनुसार अपोलो टावर से दोनों बच्चियों ने कपड़े खरीदे थे खरीदे गए कपड़ो में कुछ मिस्टेक थी,जिसे दोनों बच्चियां ने बदलवाने का निवेदन किया, और युवतियों ने दुकानदार से कहा पैसे वापस कर दो चाहो तो कुछ रुपये काट लो, इस बात पर दुकानदार दम्पप्ति ने बच्चियों के साथ मारपीट कर दी जब दोनों बच्चियां थाना तुकोगंज रिपोर्ट दर्ज कराने पहुची तो वहां महिला पुलिसकर्मी ने दोनों युवतियों पर राजीनामे का दबाव बनाया और रिपोर्ट नही लिखी। जो निन्दनीय है।सिन्धी समाज के संत कंवरराम व्यापारी संघ के अध्यक्ष गोपाल कोडवानी सचिव संजय बांगेजा ने कहा कि मारपीट करने वाले दुकानदार दम्पप्ति द्वारा सिन्धी समाज की दोनों युवतियों के साथ की गई मारपीट की सिन्धी समाज कड़े शब्दों में निंदा करता है। और पुलिस प्रशासन से दुकानदार के ख़िलाफ़ कार्यवाही की मांग करते है। जल्द ही संत कंवरराम व्यापारी संघ डीआईजी इंदौर को ज्ञापन दे कर कार्यवाही की मांग करेगा।और समझौते का दवाब बनाने वाले पुलिस कर्मियो पर भी कार्यवाही की मांग की जायेगी,साथ ही समाज के लोगो से निवेदन भी किया की समाजजन अपोलो टॉवर से खरीदी नही करे।