इंदौर की जूनी इंदौर पुलिस ने अंग्रेजी शराब के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से भारी मात्रा में 125 लिटल महंगी ब्रांड की अंग्रेजी शराब जब्त की गई है। जानकारी के मुताबिक दो आरोपी मोबाइल ओर वाट्सअप पर आर्डर लेकर उसकी तस्करी करते थे। फिलहाल पुलिस तीनों से जानकारी जुटा रही है।
इंदौर। पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली थी की एक सफ़ेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार जिसमे बड़ी मात्रा में मंहगी अंग्रेजी शराब भरी हे महूनाका चौराहे से होते हुवे माणिकबाग की और जा रही हे सूचना मिलते ही पुलिस ने चेकिंग पॉइंट लगाए चेकिन पॉइंट को देखकर आरोपियों ने पुलिस को चकमा देने की कौशिक की लेकिन पुलिस ने कर के साथ तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया कर की चेकिंग में पुलिस की टीम ने 4 लाख से अधिक की महंगी अंग्रेजी शराब मिली जिसे पुलिस ने जब्त किया । पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम चिराग नाचानी सूरजपुर जिला उदयपुर संदीप कालरा निवासी अन्नपूर्णा और दिलीप पटेल निवासी प्रजापत नगर द्वारकापुरी बतया है। आरोपियों ने दिल्ली से शराब लेकर आने की बात कही है। पुलिस ने मामले में जब उनसे और पूछताछ की तो पता चला कि संदीप ओर दिलीप अपने अपने इलाकों में मोबाइल ओर वॉट्सअप पर शराब के आर्डर लेते थे ओर मार्केट के भाव से कम भाव में लोगो तक उसकी होम डिलेवरी भी करते है। फिलहाल उनके ओर ऐसे साथियों की पुलिस जानकारी निकाली जा रही है।साथ ही आरोपी शराब को कहा से लेकर ए और कहा कहा इसे डिलेवरी करना थी उसका भी पता लगाया जा रहा हैं ।
इंदौर
अपने आप को बिजनसमेन बताने वाले तीन युवक अवैध शराब के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े.....
- 16 Nov 2021