Highlights

इंदौर

अपना दर्द सुनाते-सुनाते रो पड़े बुजुर्ग, पुलिस पंचायत में लगाई गुहार, मिला न्याय, खुशी-खुशी लौटे

  • 02 Sep 2021

इंदौर। सीनियर सिटीजन के लिए शुरू की गई पुलिस पंचायत में पहुंचे बुजुर्गों ने जब अपनी पीड़ा एएसपी प्रशांत चौबे और पंचायत के पदाधिकारियों को सुनाई तो उनकी आंखों से आंसूओं से भर गई। किसी ने संस्था से रुपए नहीं मिलने की शिकायत की तो किसी ने किराएदार द्वारा किराया नहीं दिए जाने की समस्याएं बताई। एएसपी ने सभी की समस्याओं को सुनकर उनका मौके पर ही निराकरण कर दिया। पुलिस पंचायत में आज 9 प्रकरण प्राप्त हुए 4 में समझौता हुआ है 2 प्रकरण न्यायालय मप्रकरण थे 3 प्रकरणों में अगले बुधवार बुलाया गया है।
संस्था नहीं दे रही रुपए
पुलिस पंचायत में 65 वर्षीय बुजुर्ग पहुंचे और मालवा मिल  सहकारी संस्था  की शिकायत करते हुए बताया कि संस्था में उन्होंने पैसे जमा करवाए थे उन्हें पैसे की आवश्यकता होने से सहकारी संस्था से पैसे की मांग की गई परंतु उन्हें पैसे नहीं दिए हर बार कहा जाता था कि अगले महीने आ जाना, 10 दिन में आना, 15 दिन में आना। वह चक्कर लगा लगा कर परेशान हो गए थे। बुजुर्ग जब पुलिस पंचायत में आए तो उनकी आंखों से आंसू निकल आए। शिकायत के बाद तुरंत सहकारी संस्था के अध्यक्ष को बुलाया गया तो उन्होंने अपनी गलती को स्वीकार करते हुए कहा कि वह जल्द से जल्द उनकी जमा राशि वापस कर देंगे। बुजुर्ग को समझाया गया कि अगर उनकी राशि वापस नहीं की गई तो वह पुन: पुलिस पंचायत में आवेदन दे सकते हैं
नहीं दे रहे थे दुकान का बुजुर्ग को किराया
इसी प्रकार सराफा थाना क्षेत्र के सीनियर सिटीजन द्वारा शिकायत की गई कि उन्होंने अपनी दुकान किराए से दे रखी थी तथा वह अपना भरण-पोषण किराए में मिली हुई राशि से ही करते थे वह अकेले रहते हैं। किराएदार ने इसी बात का फायदा उठाते हुए उन्हें कुछ समय तक तो किराया दिया इसके बाद किराया देना बंद कर दिया और कहा कि तुम्हें जहां शिकायत करना हो तुम जा सकते हो । हम तुम्हें किराया भी नहीं देंगे और मकान भी खाली नहीं करेंगे। किरायेदारों को बुलाकर समझाया गया कि वह सीनियर सिटीजन के साथ इस प्रकार का व्यवहार नहीं कर सकते हैं । उन्हें किराया भी टाइम से देना पड़ेगा और सीनियर सिटीजन को अगर आगे से उन्होंने धमकाने की कोशिश की गई तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किरायेदारों ने कहा है कि वह अब सीनियर सिटीजन को धमका एंगे नहीं और किराया भी देंगे।
बहुएं भोजन भी नहीं देती
पुलिस पंचायत में 70 वर्षीय सीनियर सिटीजन शिकायत ने की कि उनके तीन बेटे हैं। उन्हें बेटों से तो शिकायत नहीं है,  परंतु बहुएं उन्हें बहुत परेशान करती हैं। उन्हें दोनो टाइम भोजन भी नसीब नहीं होता है। उनके साथ गाली-गलौज की जाती है यहां तक कि मारपीट भी की जाती है। उनके पोते पोती भी उन्हें अत्यधिक परेशान करते हैं दोनों पक्षों को समक्ष में बुलाकर समझाइश दी गई तीनों बहुओं ने अपनी गलती को स्वीकार करते हुए कहा है कि वह अपनी सास को आगे से शिकायत का मौका नहीं देंगे तथा उन्हें दोनो टाइम भोजन भी करवाएंगे दोनों पक्षों में समझौता हुआ है।
छोटा बेटा करता है परेशान, देता है जान से मारने की धमकी
एक अन्य 80 वर्षीय सीनियर सिटीजन द्वारा पुलिस पंचायत में शिकायत की गई कि उनके दो बेटे हैं । एक बेटा अच्छी तरह से रखता है , परंतु दूसरा बेटा उन्हें बहुत परेशान करता है और मकान में से हिस्सा मांगता है। हिस्सा नहीं देने पर उन्हें धमकाता है कि मैं तुम्हें जान से मार दूंगा। रिटायर होने के बाद उन्होंने अपने रिटायरमेंट की पूरी राशि खर्च कर बड़े अरमानों से घर बनवाया था। उन्हें इस बात का आभास भी नहीं था कि उनका छोटा बेटा उन्हें इस प्रकार से परेशान करेगा। छोटे बेटे को पुलिस पंचायत में बुलाकर समझाया गया कि सीनियर सिटीजन एक्ट के तहत वह अपने पिता की सहमति से ही उनके घर में निवास कर सकता है और संपत्ति की मांग अपने पिता से नहीं कर सकता है। बेटे ने अपनी गलती को स्वीकार करते हुए कहा है कि वहां अब अपने पिता से मकान में हिस्से की बात नहीं करेगा दोनों पक्षों में समझौता हुआ है।