टीवी व फिल्म ऐक्ट्रेस आंचल मुंजाल ने बताया है कि दिसंबर 2020 में उनकी बड़ी सर्जरी होने के बाद डॉक्टर ने उन्हें 2-महीने तक बेड रेस्ट के लिए कहा था। उन्होंने कहा, "1-महीने के लिए...मुझे अपने पेट के बल लेटना था...बैठने की अनुमति नहीं थी। टांके ठीक होने और अपने पैर पर वापस खड़े होने में...मुझे 2 महीने लग गए।"
मनोरंजन
अपने पैरों पर खड़े होने में मुझे 2 महीने लग गए: आंचल मुंजाल
- 07 May 2022