छिंदवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का अपने ही घर में अब विरोध शुरू हो गया है। शुक्रवार को आदिवासी समाज ने तामिया थाना के सामने कमलनाथ का पुतला जलाते हुए कमलनाथ और नकुल नाथ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। दरअसल 12 मई को रघुराम के दौरान मलाल धना गांव में आदिवासी परिवार में शादी शादी के दौरान गाइडलाइन का पालन करवाने गई तत्कालीन थाना प्रभारी प्रीति मिश्रा के साथ परिजनों का विवाद हुआ था। इसके बाद से कुछ आदिवासी परिवार के सदस्यों को मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया था, लेकिन थाना प्रभारी पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसके विरोध में 22 दिनों से तामिया थाना के सामने आदिवासी समाज धरने पर बैठा है। शुक्रवार को कमलनाथ पर 40 सालों से आदिवासियों के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए आदिवासी समाज में न सिर्फ कमलनाथ का पुतला जलाया बल्कि कमाना तो नकुलनाथ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए आदिवासियों का आरोप है कि पिछले 40 सालों से कमलनाथ सिर्फ उनके समाज के नाम पर वोट लेकर गुमराह कर रहा है। इसलिए आप आदिवासी समाज विरोध में उतरा है वह आदिवासी समाज का कहना है कि वोट हमारा राज तुम्हारा अब नहीं चलेगा।
राज्य
अपने ही गढ़ में कमलनाथ के खिलाफ प्रदर्शन
- 17 Jul 2021