देर रात बाहर घूमने वालों का रिकार्ड रखेगी पुलिस
जिले के हर थाना क्षेत्र में रात्री गश्त तेज होगी, रजिस्टर भी रखेंगे
खंडवा, (निप्र)। देर रात घर से बाहर मिलने वाले लोगों का पुलिस में रिकार्ड तैयार होगा। जो भी घूमता मिला उसका नाम, पता और मोबाइल नंबर पुलिस दर्ज करेगी। इसके लिए हर थाने में मोटा रजिस्टर होगा। रात में पुलिस गश्त तेज कर दी जाएगी। जो भी बाहर घूमता मिलेगा। उसका रिकार्ड पुलिस के पास होगा। ज्यादातर अपराध रात में ही होते हैं। जिस एरिया में अपराध घटित हुआ, तो सबसे पहले उसी व्यक्ति से पूछताछ होगी। इसके अलावा पुलिस रात में गश्त ढंग से कर रही है, या नहीं। यह भी एसपी और अफसरों को पता चल जाएगा।
यही कारण है कि जिले के शहर हों या देहात। अब रात के वक़्त बेवजह घूमने वालों की खैर नहीं। पुलिस ऐसे लोगों का रिकार्ड मेंटेन करेगी। जल्द यह काम शुरू कर दिया जाएगा। जो बेवजह बार-बार सड़क पर घूमता मिलेगा। उससे रात के वक्त होने वाले अपराधों के बारे में पूछताछ से मदद मिलेगी।
एसपी विवेक सिंह की नजरें पुराने अपराधों पर भी है। वे पुरानी फाइलों की धूल झड़वा रहे हैं, जो अनसुलझे हैं। इसीलिए उनकी छानबीन के लिए खंडवा पुलिस नई व्यवस्था के साथ काम करने वाली है।
संगीन अपराधों के ज्यादातर मामले रात के वक्त ही आते हैं। जिसमे पिछले दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में हत्या तथा लूट जैसे गंभीर अपराध भी सामने आए हैं। जिसके लिए अब रात्रि गश्त के लिए अलग से नई व्यवस्था लागू की जा रही है। संदिग्ध पाया जाने पर उच्च अधिकारियों द्वारा पूछताछ की जाएगी।
एसपी विवेक सिंह ने बताया कि रात के समय होने वाले अपराधों पर कंट्रोल के लिए नया प्रयोग किया जा रहा है। इसके दो फायदे होंगे। एक तो रात की पहरा और सख्त होगा। वहीं, रात में यदि कहीं कोई अपराध घटित हुआ है, तो रजिस्टर में दर्ज लोगों के नाम उस अपराध का खुलासा करने में मददगार साबित होंगे। सभी थाना क्षेत्रों को रात में गश्त व रजिस्टर मेंटेन करने के लिए कहा गया है।
खंडवा
अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए खंडवा पुलिस का नवाचार
- 07 Jan 2022