Highlights

इंदौर

अपराध रोकने को सोशल मीडिया पर पुलिस की निगाह

  • 22 Jan 2022

इंदौर। शहर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद जहां पुलिस के कार्य में बदलाव नजर आ रहा है, वहीं अब अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए सोशल मीडिया पर निगाह रखी जाएगी। इसके लिए विशेष टीम का गठन किया जा रहा है।
दरअसल सोशल मीडिया के जरिए भी अपराधी वारदातों को अंजाम देते हैं। कई बार बड़ी घटना भी हो जाती है। ऐसे में पुलिस की विशेष टीम के सदस्य सोशल मीडिया पर निगाह रखेंगे। गुंडे, बदमाशों के अलावा शहर में अशांति फैलाने वालों के फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर नजर रखकर यह पता लगाया जाएगा कि इनके साथ कौन लोग जुड़े हैं और मैसेज व वीडियो पर किस प्रकार की प्रतिक्रियाएं देते हैं।
वहीं इस टीम द्वारा यह भी पता लगाया जाएगा कि भड़काउ वीडियो और मैसेज कौन सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहा है। साथ ही हथियारों के साथ फोटो अपलोड करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि सोशल मीडिया पर निगाह रखने से काफी हद तक अपराधियों का पता लगाया जा सकेगा और शहर में किसी भी प्रकार का माहौल बिगाडऩे वालों पर तत्काल कार्रवाई की जा सकेगी।