आइआइटी खडग़पुर का छात्र था मृतक, दो पेज का सुसाइड नोट छोड़ा
इंदौर। आइआइटी खडगपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे अपर संचालक के बेटे सार्थक विजयवत ने बुधवार देर रात फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। उसने दो पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा है।
लसूडिय़ा टीआइ इंद्रमणि पटेल के अनुसार मृतक सार्थक के पिता जयंत विजयवत एनवीडीए में एडिशनल डायरेक्टर हैं। सार्थक ने पहले कमरे में सुसाइड करने का प्रयास किया। इसके बाद बालकनी में आकर फांसी लगा ली। स्वजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे तो उसे मृत घोषित कर दिया गया। उसके पास से दो पेज का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने लिखा है कि मैंने बड़ी उम्मीद से जेईई की तैयारी की थी कि कैंपस में जाकर पढ़ाई करूंगा, लेकिन आनलाइन असाइनमेंट में ही फंसा रह गया हूं। उसने अपने माता-पिता से माफी भी मांगी है। स्वजन ने पूछताछ में बताया कि सार्थक पढऩे में काफी तेज था। वह 15-15 घंटे तक पढ़ाई करता रहता था। उसने ऐसा कदम क्यों उठाया यह सुसाइड नोट से स्पष्ट नहीं हो पाया है। बीते कुछ दिनों से वह डिप्रेशन में चल रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इंदौर
अपर संचालक के बेटे ने लगाई फांसी
- 21 Oct 2021