इंदौर। बाणगंगा पुलिस ने दो साल पहले लापता हुई नाबालिग किशोरी को अहमदाबाद से ढूंढ निकाला। उसकी दस्तयाबी पर एसपी ने 10 हजार इनाम घोषित किया था।
टीआई राजेन्द्र सोनी ने बताया कि 7 मई 2019 को बालिका के परिजनों ने सूचना दी कि उनकी 17 वर्षीय नाबालिक बालिका को अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा कर ले गया है। पुलिस ने धारा 363 भादवि के अंतर्गत मामला दर्ज कर तलाश शुरू की थी। बालिका की तलाश में पुलिस ने सभी संभावित स्थानों पर दबिश दी, लेकिन उसका पता नहीं चला। वहीं प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी मनीष कपूरिया एवं एसपी आशुतोष बागरी ने अपह्रत बालिका की तत्काल पतारसी हेतु दिए निर्देश पर टीआई राजेन्द्र सोनी के निर्देशन में टीम गठित की गई एवं एसपी ने दस्तायबी पर 10 हजार का ईनाम भी घोषित किया। पुलिस टीम मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम अहमदाबाद पहुंची और बालिका को दस्तेयाब कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बालिका ने अपने साथ कोई भी घटना नहीं होना बताया, उसके अनुसार वह परिजनों से नाराज होकर अपनी दूर की मौसी के घर चली गई थी।
इंदौर
अपह्रत नाबालिग अहमदाबाद से मिली, दो साल पहले हुई थी लापता, दस हजार का था इनाम
- 04 Dec 2021