Highlights

इंदौर

अपहरण का फरार आरोपी गुजरात से पकड़ाया, पुलिस ने घोषित कर रखा था इनाम

  • 27 Nov 2021


इंदौर। करीब सवा साल पहले एक नाबालिग घर वालों को झूठ बोलकर कहीं चली गई थी। वह युुवक के साथ गुजरात में रह रही थी। परिजनों ने प्रकरण दर्ज कराया। प्रकरण दर्ज होने के बाद आरोपी और नाबालिग का पता नहीं चला तो पुलिस अधीक्षक(पूर्व) आशुतोष बागरी ने 5 हजार का इनाम रखा था। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद नाबालिग और युवक को गुजरात से पकड़ लिया है। नाबालिग को उसके परिजनों को सौंप दिया है।
राऊ पुलिस के अनुसार 25 सितम्बर 2020 को फरियादिया ने बताया कि सुबह 9 बजे मेरी बेटी चाकलेट कम्पनी में काम करने का बोलकर निकली थी, जो शाम तक नहीं लौटी। इसकी तलाश कई जगह की। जब वह नहीं मिली तो अज्ञात युवक के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया। प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस ने नाबालिग के मोबाइल की काल डिटेल खंगाली। इसमें नाबालिग द्वारा सबसे ज्यादा काल राहुल पिता मुन्नालाल चंदेल निवासी कुन्दा थाना धामनोद जिला धार हाल मुकाम संजयनगर केट रोड राऊ की निकली। आरोपी एवं पीड़िता द्वारा घटना दिनांक के बाद से मोबाइल बंद कर लिया गया था। इसी बीच नाबालिग ने नए नंबर से वाट्सएप से अपनी बहन को काल किया था कि वह राजस्थान में हैं एवं उसने राहुल से शादी कर ली। मोबाइल की सीडीआर निकालते नंबर बंद आ रहा था। प्रकरण में तकनीकी मदद ली गई। वाट्स एप के लिए नेट का उपयोग किस मोबाइल नंबर से किया जा रहा है, उसकी जानकारी सायबर सेल से निकाकर काल डिटेल निकाली। मोबाइल की लोकेशन गोंडल गुजरात की आई एवं बीझ्रपार्टी का एड्रेस धरमपुरी धामनोद का आया। नाबालिग एवं संदेही की तलाश में टीम धामनोद रवाना की, लेकिन कोई पता नहीं चला। टीम को वहीं से गोंडल गुजरात रवाना किया गया जहां नाबालिग एवं संदेही राहुल ग्राम श्रीनाथगढ गोंडल गुजरत में झुग्गी झोपड़ी में मिले।