Highlights

इंदौर

अपहरण कर नाबालिग से रेप का आरोपी बंदी

  • 28 May 2024

इंदौर। राऊ पुलिस ने नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। राऊ थाना प्रभारी राजपाल राठौर ने बताया कि फरियादी ने 21 मई को सूचना दी कि मैं नालछा जिला धार शादी में गया था अगले दिन शाम को शादी से लौटा तो मेरी नाबालिग लडक़ी घर पर नहीं थी। अपहरण सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया।  25 मई को नाबालिग लडकी को राऊ पुलिस ने दस्तयाब कर लिया। जब टीआई ने किशोरी से बातचीत की तो उसने बताया कि रोहित पिता रूपसिंह चौहान निवासी महेश्वर शादी का प्रलोभन देकर उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया जंहा उसके साथ कई बार उसने गलत काम किया। इस पर पुलिस ने आरोपी रोहित के खिलाफ  दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी रोहित चौहान को गिरफ्तार कर लिया है।

8 लोगों की मौत का जिम्मेदार ड्राइवर राजस्थान में मिला
इंदौर। बीते दिनों बेटमा में हुए भीषण सडक़ हादसे में बारातियों से भरे वाहन को टक्कर मारकर आठ लोगों की जान लेने वाले ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने राजस्थान से पकड़ा। वह ट्रक में तंबाकू भरकर ले जा रहा था। डीएसपी उमाकांत चौधरी ने बताया कि बीते दिनों बाग-टांडा से एक आयोजन में शामिल होकर बोलेरो से आ रहे गुना के 9 लोगों को इंदौर-अहमदाबाद रोड पर किसी वाहन ने चपेट में ले लिया था। घटना में एक पुलिसकर्मी सहित 8 लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने बोलेरो को टक्कर मारने वाले ट्रक वाले का पता सीसीटीवी कैमरों के आधार पर लगा लिया। ट्रक चालक को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है। चालक का नाम सुनील चौधरी है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

एसिड रिसाव से चार घायल,कंपनी संचालक पर केस
इंदौर। बाणगंगा पुलिस ने एसिड रिसाव से घायल हुए मजदूरों के मामले में जांच के बाद कंपनी संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। 22 मई को आरआर कंपाउंड सांवेर रोड स्थित एक पेंट कंपनी में काम के दौरान वंहा रखे एसिड ड्रम लीकेज हो गए जिससे एसिड का रिसाव हुआ और वहां काम कर रहे चार मजदूर अमजद,दीपक,रामपाल उर्फ मोनू और पवन घायल हो गए थे। घायल कर्मचारी अस्पताल में भर्ती करवाए गए। पुलिस ने वहां जाकर उनके बयान लिए। पुलिस ने उक्त मामले की जांच की तो पाया कि उक्त कंपनी के मालिक अनीस मोहम्मद ने मजदूरों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं कर रखे थे जिससे उक्त घटना में चारों मजदूर घायल हो गए। पुलिस ने जांच के बाद कंपनी संचालक पर केस दर्ज किया है।