Highlights

इंदौर

अपहरण कर  युवक की हत्या का ...  पुलिस ने आरोपियों का निकाला जुलूस

  • 20 Nov 2023

इंदौर। राजेंद्र नगर थानांर्गत तेजपुर गड़बड़ी पुलिया के पास से एक युवक का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया। बाद में पुलिस को उसका शव कुएं में मिला। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को पकड़ा और उनका इलाके में जुलूस निकाल दिया, वहीं उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।
हत्या के पीछे लेन-देन के विवाद की बात सामने आई है। हत्या को गुंडे ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस ने हत्याकांड में तीनों आरोपियों करण उर्फ छोटू और शंकर को शनिवार को ही गिर तार कर लिया था। जबकि तीसरे आरोपी तिलक को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों का इलाके में जुलूस निकाला।
 एडिशनल डीसीपी आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि मृतक पुष्कर पिता सोमदत्त शुक्ला (18) का  शव शनिवार को कुएं में मिला था।  पुष्कर के दोस्त प्रेम का विवाद इलाके के बदमाशों से हुआ था। इसी विवाद में तीनों बदमाशों ने शराब के नशे में बुधवार को पुष्कर का अपहरण कर लिया। उसे सुनसान जगह ले जाकर बुरी तरह से पीटा और कुएं में फेंक गए। यहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने तीनों बदमाशों पर हत्या की धारा में केस दर्ज किया है। पुलिस ने वारदात में शामिल तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
 राजेंद्र नगर पुलिस ने बताया कि हत्याकांड में शामिल तीनों आरोपियों को पकडक़र रविवार दोपहर उनका जुलूस निकाला गया। तीनों बदमाश चोइथराम मंडी और तेजपुर गडबड़ी में गुडंागर्दी करते थे वहीं ले जाकर उनका जुलूस निकाला और इस दौरान बदमाशों से उठक बैठक भी लगवाई गई। बदमाश जनता के बीच कान पकडक़र ये कह रहे थे कि पुलिस हमारी बाप है गुंडागर्दी करना पाप है।  राजेंद्र नगर पुलिस ने बताया कि हत्याकांड में शामिल तिलक को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया जबकि हत्याकांड में शामिल शंकर और छोटू को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।