Highlights

ग्वालियर

अफ्रीकी चीतों के लिए हो रही है तैयारी

  • 27 Jul 2022

ग्वालियर। कूनो नेशनल पार्क मेंं 700 चीतल लाने का रास्ता साफ हो गया है। वन विभाग ने 500 चीतल सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व और 200 राजगढ़ के नरसिंहगढ़ अभयारण्य से यहां पहुंचाने का निर्णय लिया है। विभाग की सचिव पद्मप्रिया बालकृष्णन ने पिछले दिनों दोनों जगहों से 700 चीतल श्योपुर वन मंडल के माध्यम से कूनो को देने संबंधी आदेश जारी किया है। उल्लेखनीय है कि अफ्रीका से चीते लाने का निर्णय हो चुका है। वन विभाग जल्द ही चीते लाने की कार्रवाई शुरु करेगा। इसे ध्यान में रखकर चीतल की संख्या बढ़ाने का तय किया गया था।
पहले रद्द हो चुकी है नेशनल पार्क की स्वीकृति
वन विभाग मप्र शासन के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी अतुल कुमार मिश्रा ने 24 नवंबर 2021 को माधव नेशनल पार्क से कूनो नेशनल पार्क में 1000 चीतलों को स्थानांतरित करने के आदेश दिए थे। बाद में इस आदेश को रद्द कर दिया गया। अब वन विभाग की सचिव ने 700 चीतल देने का आदेश जारी किया है। कूनो अभयारण्य में चीतल भेजने के संबंध में फैसला हो चुका है। वहां पर 700 चीतलों को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद शिफ्ट किया जाएगा। 500 चीतल पेच टाइगर रिजर्व से और 200 चीतल नरसिंहगढ़ अभयारण्य से पहुंचाए जाएंगे।