दुबई। टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में भले ही अफगानिस्तान को हार मिली हो लेकिन राशिद खान ने इस मुकाबले में व्यक्तिगत तौर पर इतिहास रच दिया। वह टी-20 इंटरनेशल क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। राशिद से पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक सिर्फ तीन गेंदबाज ऐसे हैं जिन्होंने 100 या उससे अधिक विकेट लिए हैं। लसिथ मलिंगा, शाकिब अल हसन और टिम साउदी यह तीन बॉलर हैं जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में 100 या उससे ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं। क्रिकेट के इस फॉर्मेट में राशिद 100 विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज हैं।
खेल
अफगानिस्तान की हार के बावूजूद राशिद खान ने रचा इतिहास

- 30 Oct 2021