काबुल। अफगानिस्तान के काबुल में तालिबानी कानून लागू हो गए। नकाब नहीं पहनने पर आतंकियों ने 21 वर्षीय लड़की को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। अधिकारी ने अफगानिस्तान टाइम्स को बताया कि 21 साल की नाजनीन जब अफगानिस्तान के सेंटर में स्थित बल्ख जिले की ओर जा रही थी तभी तालिबानी आतंकियों ने उसको अपनी गाड़ी में खींच लिया और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं अफगान वायुसेना ने उत्तरी अफगानिस्तान में तालिबान के और आगे कब्जा करने के बाद दक्षिणी हिस्से में विद्रोहियों के ठिकानों पर बृहस्पतिवार को और हवाई हमले किए। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि हवाई हमले पूरे देश में किए गए, दक्षिणी हेलमंद प्रांत में भी प्रांतीय राजधानी लश्करगाह में कड़ा संघर्ष जारी है। तालिबान का शहर के 10 पुलिस जिलों में से 9 पर नियंत्रण है। लश्करगाह के निवासियों ने सरकारी रेडियो और टेलीविजन केंद्र के पास भारी बमबारी की जानकारी दी है।
साभार- पंजाब केसरी
देश / विदेश
अफगानिस्तान में लागू हुए 'तालिबानी कानून', नकाब नहीं पहनने पर आतंकियों ने लड़की को मौत के घाट उतारा
- 06 Aug 2021