अभिनेत्री रवीना टंडन ने फिल्मफेयर को बताया है कि कैसे बॉलीवुड में पहले ऐक्टर्स 'संपादकों की दया पर' रहते थे। रवीना ने बताया, "एक दिग्गज अभिनेत्री की बहन ने सुसाइड की कोशिश की थी...क्योंकि उस पर अपनी बहन के पति को फंसाने के आरोप लगे थे...बकवास!" बकौल रवीना, "उसने नींद की गोलियां खाई थीं...उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था।"
मनोरंजन
अफवाहों के कारण एक अभिनेत्री की बहन ने सुसाइड की कोशिश की थी: रवीना टंडन
- 24 Dec 2021