Highlights

DGR विशेष

अफसर बनकर जालसाज कर रहे हैं ठगी, एक ही दिन में धोखाधड़ी के पांच मामले दर्ज

  • 28 Jul 2021

भोपाल। इन दिनों ऑनलाइन ठगी के मामले एकाएक बढऩे लगे हैं। जालसाज आर्मी व बैंक अफसर बनकर सीधे सादे लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं और उनसे रुपए ऐंठ लेते हैं। मध्यप्रदेश की राजधानी में 24 घंटे के अंदर आनलाइन धोखाधड़ी के पांच अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। इसमें तीन टीला जमालपुरा, बागसेवनिया और जहांगीराबाद में एक-एक मामला दर्ज हुआ है।
टीला जमालपुरा पुलिस के मुताबिक हरिजन बस्ती में रहने वाली वंदना करोसिया (31) के पति विनोद ने ओएलएक्स पर एक एक्टिवा देखी थी। खरीदने की इच्छा जाहिर करते हुए विनोद ने कॉल किया तो सामने वाले ने खुद को इंदौर में आर्मी अफसर बताया। उसने कहा कि आप ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर कर दो, मैं कूरियर से एक्टिवा भेज दूंगा। 17 मार्च 2020 को विनोद ने चार बार में 34 हजार रुपए भेज दिए। इसके बाद जालसाज ने अपना मोबाइल नंबर बंद कर लिया।
वहीं, टीला जमालपुरा थाना क्षेत्र स्थित काली माता मंदिर के पास रहने वाले सागर निर्वाण ने ऑनलाइन सोफा पसंद किया था। नीरज कुमार नामक व्यक्ति ने खुद को आर्मी का अफसर बताया था। उसका कहना था कि वह राजा भोज एयरपोर्ट पर तैनात है। जालसाज ने 21 दिसम्बर 2020 को सागर से तीन बार में करीब 3700 रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कराए थे। इसके बाद भी उसने सोफा नहीं दिया। इसी तरह बागसेवनिया के वसुंधरा अपार्टमेंट निवासी सरिता ने ओएलएक्स पर साइकिल बेचने के लिए डाली। जालसाज ने साइकिल खरीदने की इच्छा जताते हुए ऑनलाइन पांच रुपए उन्हें भेजे। इसके बाद उनसे गोपनीय जानकारी लेकर उनके खाते से 4700 रुपए उड़ा लिए। पुलिस सभी मामलों की जांच में जुट गई है।
टीला जमालपुरा पुलिस के मुताबिक टीला गांव निवासी प्रकाश सिंह राजपूत के मोबाइल पर 14 मार्च को फोन आया था। फोन करने वाले ने खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए बोला था कि आप के खाते का सत्यापन करना है। मोबाइल पर आए ओटीपी को पूछकर प्रकाश सिंह के खाते से 21500 रुपए निकल गए थे। खाते से रुपए निकाले जाने का पता लगने के बाद प्रकाश सिंह ने इस संबंध में साइबर क्राइम में शिकायत की थी, जहां से जांच प्रतिवेदन टीला जमालपुरा थाने भेजा गया था। इसके बाद टीला जमालपुरा पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं, जहांगीराबाद इलाके के जोगीपुरा निवासी कमलदीप कौर के पास एक मैसेज आया। जिसके बाद उनके खाते से दो हजार रुपए कट गए। यह रकम जिस खाते में पहुंची, पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया है।