Highlights

इंदौर

अब 51 फीवर क्लिनिकों पर सैम्पलिंग

  • 01 Jan 2022

इंदौर। शहर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर सैम्पलिंग पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है। रोजाना 9 से 10 हजार सैम्पलिंग हो, इसके लिए पिछली बार जहां 44 फीवर क्लिनिक थे उनकी संख्या बढ़ाकर 51 की गई है। इनमें से शहरी क्षेत्र में अधिकांश चालू थे लेकिन अब सभी 51 पर सैम्पल टेस्टिंग की व्यवस्था की गई है ताकि लोगों को भटकना न पड़े। इनमें शहरी क्षेत्र में 24 तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 27 फीवर क्लिनिक हैं। इन सभी फीवर क्लीनिकों पर सुबह 9 बजे से 4 बजे सैम्पल लिए जा रहे हैं। रैपिड टेस्ट की रिपोर्ट मौके पर ही मिल रही है जबकि सैम्पल की रिपोर्ट एक दिन में मिल रही है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि जिन लोगों को सर्दी-खांसी है वे अपने नजदीकी फीवर क्लिनिक पर सैम्पल टेस्ट कराएं।
शहरी क्षेत्र के फीवर क्लिनिक
सिविल सर्जन डॉ. संतोष वर्मा के मुताबिक शहरी क्षेत्र में प्रेमकुमारी देवी हॉस्पिटल, शिवाजी नगर, निरंजनपुर, खजराना, बड़ी ग्वालटोली, जूनी इंदौर, शिवकंठ नदगर, भंवरकुआ, बिचौली हप्सी, मल्हारगंज, बाणगंगा, भमोरी, सुभाष नगर, अरण्य नगर, मांगीलाल चूरिया हॉस्पिटल, राजेंद्र नगर, सुदामा नगर, एमओजी लाइन्स, बाबू मुराई कॉलोनी, निहालपुरा मंडी, लोकमान्य नगर, मूसाखेड़ी, जिला अस्पताल व एमटीएच फीवर क्लिनिक हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों के फीवर क्लिनिक
ग्रामीण क्षेत्रों में मानपुर, भागोरा, हसलपुर, कोदरिया, सिमरोल, गवली पलासिया, हरसोला, देपालपुर, बेटमा, अटाहेड़ा, धन्नड़, गौतमपुरा, जालोदिया ज्ञान, पलासिया पार, हातोद, पिवडाय, कम्पेल, तिल्लौर खुर्द, सांवेर, डकाच्या, चंद्रावतीगंज, शिप्रा, कुडाना, पालया, सिविल हॉस्पिटल महू व राऊ में फीवर क्लिनिक हैं। डॉ. वर्मा के मुताबिक अभी फीवर क्लीनिकों पर रोजोना दो से ढाई हजार सैम्पल लिए जा रहे हैं। इसके अलावा रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा भी संक्रमित मरीजों के परिवार व नजदीकी लोगों के सैम्पल लिए जा रहे हैं। इस तरहल अभी औसतन हर रोज 7 हजार सैम्पल टेस्ट किए जा रहे हैं।