Highlights

इंदौर

अब इंदौर से जम्मू उड़ान से जा सकेंगे श्रीनगर, इंडिगो कंपनी ने जम्मू से श्रीनगर के लिए शुरू की कनेक्टिंग फ्लाइट

  • 09 Mar 2022

इंदौर। इंदौर से धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले श्रीनगर की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए इंडिगो ने कनेक्टिंग उड़ान की सुविधा दी है। इंडिगो ने इस माह के अंत से शुरू हो रही अपनी जम्मू उड़ान को अब श्रीनगर तक ले जाने का फैसला किया है। हालांकि यात्रियों को जम्मू में एक घंटा 55 मिनट इंतजार करना होगा और वहां से श्रीनगर जा सकेंगे। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। प्रारंभिक किराया 5800 रुपये रखा गया है।
ट्रेवल एजेंटों के अनुसार कंपनी ने जो हमें सूचना दी है, उसके अनुसार यह उड़ान इंदौर से सुबह 10:10 पर रवाना होगी और दोपहर 12:05 पर जम्मू पहुंच जाएगी। वहां पर यात्रियों को करीब एक घंटा 55 मिनट का इंतजार करना होगा। इसके बाद यह उड़ान दोपहर 2:00 बजे श्रीनगर के लिए रवाना होगी और 2:55 पर श्रीनगर पहुंच जाएगी। एजेंटों के अनुसार यह उड़ान 28 मार्च से लागू हो रहे समर शेड्यूल से शुरू हो रही है। इससे यात्रियों को बहुत फायदा हो जाएगा। अब तक श्रीनगर जाने के लिए यात्रियों को पहले दिल्ली या मुंबई जाना होता था, उसके बाद में श्रीनगर की उड़ान पकड़ पाते थे। अन्यथा दिल्ली से जम्मू जाकर वहां से श्रीनगर की उड़ान पकडऩा पड़ती थी ।