दुनिया के सबसे छोटे सिंगर अब्दु रोजिक एक बार फिर सुर्खियों में बने हुए हैं। कहा जा रहा है कि वह सिंगिंग के बाद अब एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब्दु छोटे पर्दे पर टेलीकास्ट होने वाले धारावाहिक 'प्यार का पहला नाम- राधा मोहन' से एक्टिंग में डेब्यू करने वाले हैं। दिलचस्प बात ये है कि सीरियल में उनका कैमियो रोल होगा और इस कैमियो ट्रैक की शूटिंग वह कल से शुरू करेंगे।
टाइम्स ऑफ इंडिया को टीवी सीरियल से जुड़े सूत्र ने बताया, 'टीवी सीरियल 'प्यार का पहला नाम- राधा मोहन' के अपकमिंग ट्रैक में दिखाया जाएगा कि मोहन (शब्बीर अहलूवालिया) और तुलसी (कीर्ति नागपुरे) अपनी बेटी गुनगुन (रीजा चौधरी) का बर्थडे मनाएंगे। वहीं दामिनी (संभाबना मोहंती) अब्दु को गुनगुन का अपहरण करने भेजेगी। बाद में इस सच से पर्दा हटेगा कि अब्दु के कैरेक्टर का मकसद गुनगुन को नुकसान पहुंचाना नहीं था। उसने तो यह काम सिर्फ पैसों के लिए किया था। इस राज के खुलते ही रीजा और अब्दु अच्छे दोस्त बन जाएंगे और फिर अब्दु चालाकी से रीजा को दामिनी के चंगुल से बचा लेगा।'
अब्दु हाल ही में अपने दोस्त और मंडली के सदस्य (बिग बॉस 16 वाली मंडली) शिव ठाकरे को सपोर्ट करने केप टाउन गए थे। बता दें, केप टाउन में शिव ठाकरे, रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' की शूटिंग में व्यस्त हैं।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
मनोरंजन
अब एक्टिंग करते दिखेंगे अब्दु रोजिक
- 27 Jun 2023