भोपाल। लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने तो अपने अधिकांश प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं, अब कांग्रेस भी एक बार फिर अपने पत्ते खोलने जा रही है। एमपी की 29 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार तय करने के लिए दिल्ली में सोमवार को कांग्रेस सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की मीटिंग होगी। कांग्रेस मुख्यालय में होने वाली इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह और सीईसी मेंबर ओमकार सिंह मरकाम शामिल होंगे।
बैठक में मध्यप्रदेश कांग्रेस के बड़े नेताओं के लोकसभा चुनाव लडऩे पर भी चर्चा होगी। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, पूर्व मंत्री तरुण भनोत, सज्जन सिंह वर्मा, डॉ. गोविंद सिंह, जीतू पटवारी के अलावा विधायकों और पूर्व विधायकों को चुनाव लड़ाने पर फैसला होगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव गुना से सिंधिया से खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं।
लोकसभा के उम्मीदवारों की पहली सूची 3 दिन पहले जारी की है। अब सोमवार को दिल्ली में बैठक में दूसरी सूची के नामों पर मुहर लग जाएगी। कांग्रेस मध्यप्रदेश की आधी सीटों पर मंगलवार को उम्मीदवार घोषित कर सकती है।
सागर के दावेदार ने किया चुनाव लडऩे से मना
सागर जिले की खुरई सीट से विधायक रहे अरुणोदय चौबे का नाम सागर लोकसभा सीट के दावेदारों में शामिल है। उन्होंने उम्मीदवारों की सूची घोषित होने के पहले ही चुनाव लडऩे से मना कर दिया है। अरुणोदय चौबे ने रविवार को फेसबुक पर जानकारी देते हुए लिखा- सागर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से व्यक्तिगत कारणों की वजह से अपना नाम वापस ले रहा हूं। इस विषय में पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय कमलनाथ और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को अवगत करा दिया है कि मेरे नाम पर विचार न किया जाए। सागर लोकसभा क्षेत्र की जनता की सेवा और क्षेत्र की तरक्की करने में मेरी सहभागिता सदैव रहेगी, यही मेरा संकल्प है।
नेताओं के कांग्रेस छोडऩे से टेंशन बढ़ी
कांग्रेस नेताओं के लगातार पार्टी छोडऩे के कारण उम्मीदवार तय करने में मशक्कत करनी पड़ रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, धार के पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी के बीजेपी जॉइन करने के बाद अब होशंगाबाद और धार में नए सिरे से चेहरों पर मंथन करना पड़ रहा है।
कमलनाथ बोले- मैं छिंदवाड़ा नहीं छोडूंगा
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जबलपुर से लोकसभा चुनाव लडऩे के सवाल पर कहा है, ऐसा कोई प्लान नहीं है। मैं छिंदवाड़ा किसी हालत में नहीं छोडूंगा। वे सोमवार को छिंदवाड़ा पहुंचे। यहां मीडिया के सवाल, कांग्रेस के बड़े नेता पार्टी छोड़ रहे हैं? के जवाब में उन्होंने कहा, सुरेश पचौरी शामिल हुए हैं, उनकी मर्जी। अरुणोदय चौबे ने तो पहले ही कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। दीपक जोशी तो वहीं के थे। पार्टी चाहती है कि बड़े नेता लोकसभा चुनाव लड़ें। ऐसी चर्चा थी कि पार्टी कमलनाथ को जबलपुर से उतार सकती है, लेकिन कमलनाथ ने साफ कर दिया है कि उनका जबलपुर से लोकसभा चुनाव लडऩे का प्लान नहीं है।
भोपाल
अब कांग्रेस खोलेगी अपने पत्ते,29 लोकसभा सीटों पर तय होंगे नाम, आधे कैंडिडेट्स का ऐलान संभव
- 11 Mar 2024