Highlights

इंदौर

अब कोरोना से आर्थिक लाभ लेने वालों की जांच, घर पहुंचे पहुंचेगा निगम अमला

  • 10 Feb 2022

इंदौर। कोरोना संक्रमण में अपनी जान गवां चुके सैकड़ों लोगों के परिजनों को प्रशासन आर्थिक लाभ दे चुका है। इन परिजनों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी गई है लेकिन कई जगहों पर फर्जी तरीके से आर्थिक लाभ लेने की बात सामने आ रही है। हालाकि निगम को प्रशासन के निर्देस है कि इस तरह के मामलों की जांच के लिए टीमें बनाकर भेजा जाए और मृत्यु प्रमाण पत्रों की जांच की जाए। जांच के लिए मुक्तिधामों से रिकार्ड भी बुलाए जाएंगे।
जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन ने कोरोना की पहली और दूसरी लहर में कई लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों के परिजनों को आर्थिक लाभ के लिए सारे दस्तावेज मांगे गए थे। हालाकि मंगलवार को जनसुनवाई में इस योजना को लेकर गड़बड़ी की शिकायत मिली जिसके बाद जिला प्रशासन ने टीम गठित कर दस्तावेजों की जांच करने के निर्देश दिए हैं।