Highlights

इंदौर

अब कृष्णपुरा में भी सड़क का काम शुरू, बिजली के पोल हटाए, नई लाइनों के लिए सडकें खोदीं

  • 06 Dec 2021

इंदौर। बड़ा गणपति से कृष्णपुरा तक की सडक का काम अलग-अलग हिस्सों में तेजी से चल रहा है। अब कृष्णपुरा में भी बिजली के पोल हटाने के काम अलसुबह से शुरू कर दिया गया और साथ ही जेसीबी की मदद से सडकों के दोनों छोर पर लाइनों बिछाने केलिए खुदाई शुरू कर दी गई है।
धर्मस्थलों को छोडकर बड़ा गणपति से कृष्णपुरा तक की सारी बाधाएं हटा दी गई हैं और अब पहले से तय प्लान के मुताबिक अलग-अलग क्लीयर साइडों पर काम शुरू करा दिए गए हैं। 60 फीट चौड़ी सडक के लिए निगम ने एक माह पहले ही स्थानीय कंपनी को सडक बनाने का काम सौंपा है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री डीआर लोधी के मुताबिक मल्हारगंज थाने से लेकर बड़ा गणपति के हिस्से में अंडरग्राउंड लाइनें बिछाने का काम डक्ट बनाकर पूरा कर लिया गया है। अब क्षेत्र के रहवासियों को बिजली के झूलते तारों से न केवल मुक्ति मिलेगी, बल्कि पानी, ड्रेनेज और अन्य लाइनें भी अंडरग्राउंड की जा रही है। वहां कई हिस्सों में यह काम पूरा करने के बाद अब सडक के लिए बेस बनाया जा रहा है, ताकि आने वाले दिनों में वहां सीमेंटीकरण शुरू हो सके। कृष्णपुरा क्षेत्र में रविवार सुबह निगम की टीमों ने सडक के बीचोबीच आए विद्युत पोलों को हटाना शुरू कर दिया था। इसके लिए निगम विद्युत यांत्रिकी विभाग और विद्युत मंडल की टीमें भी साथ थी। इसके अलावा तीन जेसीबी की मदद से सडक के दोनों छोर पर लाइनें बिछाने के लिए खुदाई शुरू कर दी गई है, वहां भी आने वाले दिनों में डक्ट बनाने का काम शुरू होगा।