Highlights

मनोरंजन

अब कटरीना कैफ की टॉवल वाली फोटो से छेड़छाड़

  • 07 Nov 2023

रश्मिका मंदाना के एडिटेड वीडियो के बाद अब कटरीना कैफ की तस्वीर के साथ भी छेड़छाड़ कर दी गई है। उनकी टाइगर 3 की चर्चित टॉवल वाली मॉर्फ्ड फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है। ओरिजिनल तस्वीर कटरीना ने 6 नवंबर को ही पोस्ट की थी। देर रात तक इसे एडिट करके कुछ लोगों सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। कटरीना का यह सीन टीजर के वक्त से ही सुर्खियों में है। कटरीना मीडिया से बोल चुकी हैं कि इसे करना आसान नहीं था। 
रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो सुर्खियों में था। अब कटरीना कैफ की अपकमिंग फिल्म की एक तस्वीर को मॉर्फ कर दिया गया है। यह टाइगर 3 का एक सीन है जो उन्होंने रीसेंटली अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। कटरीना ने लिखा था कि वह टाइगर 3 के लिए कितनी मेहनत कर रही हैं। फोटो के साथ उनका वर्कआउट वाली कई वीडियो क्लिप्स भी थीं। कटरीना ने लिखा था, मेरे लिए जब टाइगर का समय आता है तो, यह अपनी क्षमता से आगे जाने का वक्त होता है। मैं खुद की सहनशक्ति की परीक्षा ले रही हूं और इसमें ताकत का अहसास  हो रहा है। किसी ने मुझसे एक बार कहा था कि दर्द सिर्फ सेंसेशन है... इससे मत डरो, दर्द से मत भागो। 
साभार लाइव हिन्दुस्तान