Highlights

देश / विदेश

अब घर बैठे ऑर्डर कर पाएंगे पेट्रोल-डीजल

  • 26 Mar 2021

जरा सोचिए अगर ऐसा हो कि आपको आपके घर पर ही Fuel की डिलीवरी मिल जाए, तो कितना अच्छा होगा। ऐसे में आपको पेट्रोल पंप पर जाकर लाइन लगाने की जरुरत भी नहीं पड़ेगी। इससे कोरोना के समय में सोशल डिस्टेंसिंग को भी मेंटेन किया जा सकेगा। हालांकि, कई लोगों को इस बात पर यकीन नहीं होगा लेकिन यह सच है कि आपको जल्द ही आपके घर पर Fuel की डिलीवरी की जाएगी।
हाल ही में आई एक रिपोर्ट सामने आई है जिसके मुताबिक, ऐप आधारित डोर-टू-डोर फ्यूल डिलीवरी सर्विस देने के लिए The Fuel Delivery जल्द ही दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में शुरुआत करने जा रही है। यह कंपनी अपनी इस नई सर्विस को लेकर पूरी तरह से तैयार है।
IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई आधारित RST फ्यूल डिलीवरी प्राइनेट लिमिटेड कंपनी का उद्देश्य यह है कि वो देश में फ्यूल डिलीवरी और खपत डिमांड में बदलाव लाना चाहती है। सिर्फ यही नहीं, कंपनी यूजर्स के साथ-साथ निर्माण और लॉजिस्टिक कंपनियों जैसे बड़े पैमाने पर भी यूजर्स को सशक्त बनाना चाहती है।
द फ्यूल डिलीवरी के संस्थापक और सीईओ रक्षित माथुर ने कहा है कि हम मुख्य रूप से रियल एस्टेट, अस्पतालों, कॉर्पोरेट कार्यालय पार्कों, स्कूलों और संस्थानों, बैंकों, शॉपिंग मॉल, गोदामों, परिवहन और लॉजिस्टिक, और कृषि जैसे क्षेत्रों में फ्यूल की होम डिलीवरी करने पर फोकस कर रहे हैं। आने वाले 12 से 18 महीनों के लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 2,000 करोड़ रुपये होने का अनुमान लगाया है। साथ ही यह भी कहा है कि हमने मोबाइल ऐप बनाने के लिए IoT तकनीक का सहारा लिया है। डिलीवरी वाहनों को भी इसी तकनीक के साथ जोड़ा गया है। इस सुविधा को अगले 6 से 12 महीनों में चंडीगढ़, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई और कोलकाता जैसे शहरों में भी पहुंचया जाएगा।
ऐप के जरिए ही फ्यूल किया जा सकेगा ऑर्डर और कर पाएंगे पेमेंट: इस ऐप ग्राहकों तक फ्यूल की होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध कराएगी। ग्राहक अपने स्मार्टफोन से ही घर बैठे फ्यूल को ऑर्डर कर पाएंगे और पेमेंट भी ऐप के जरिए ही कर पाएंगे। डिलीवरी की मॉनिटरिंग भी इस ऐप के जरिए ही की जा सकेगी।
credit- navbharat times