Highlights

इंदौर

अब डाक विभाग करेगा एजेंटों की भर्ती, 26 जुलाई को साक्षात्कार

  • 19 Jul 2021

इंदौर। भारतीय डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाना है। इसके लिए डाक विभाग नए एजेंटों की भर्ती करने जा रहा है। इंदौर-देवास और धार जिले में नए एजेंट रखे जाएंगे। उम्मीदवारों को सप्ताहभर में आवेदन करना है। ताकि 26 जुलाई को साक्षात्कार के जरिए उम्मीदवारों का चयन किया जा सके।
इन्दौर मौफसिल संभाग में एक दशक बाद नए एजेंटों की भर्तियां हो रही है। एजेंटों को भारतीय डाक विभाग की लोकप्रिय तथा अधिकतम रिटर्न देने वाली डाक जीवन बीमा योजना (पीएलआई) तथा ग्रामीण डाक जीवन बीमा (आरपीएलआई) के व्यवसाय को बढ़ाना है। इसके लिए इंसेन्टिव व कमीशन दिया जाएगा। अधिकारी के मुताबिक चयन के लिए इंटरव्यू का आयोजन 26 जुलाई प्रात: 11.30 बजे रखा है। उम्मीदवार स्वयं का बायोडाटा, जन्म प्रमाण पत्र, निवास का प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता संबंधित प्रमाण पत्र तथा अन्य कोई संबंधित प्रमाण पत्र देना है। आवेदन इंदौर स्थित जीपीओ कार्यालय में भेजना है।
शैक्षणिक योग्यता 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी, जबकि आयु सीमा 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच होना चाहिए। अधिकारियों के मुताबिक चयन के बाद एजेंटों को ट्रेनिंग दी जाएगी। इसे बेहतर ढंग से योजनाओं को समझ सके। वे बताते है कि एजेंट ग्रामीणों को समूह बनाकर योजनाएं से जुड़ी जानकारी और फायदे बताना होंगे। प्रत्येक महीने एजेंटों के कार्यों की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने बताया कि एजेंटों को तकनीकी ज्ञान बेहद आवश्यक है। यहां तक एजेंटों को निरंतर नजदीकी डाकघर के संपर्क में रहना होगा। ताकि नई योजनाओं के बारे में एजेंटों को जानकारी दे सके।