पटाखे फोडऩे जैसी आवाज वाले साइलेंसर बनाने और स्टाइलिश नंबर प्लेट बनाने वालों पुलिस कार्रवाई के डर से काम से करने लगे इनकार
शहर के व्यवस्थित यातायात पर ट्राफिक पुलिस का पूरा जोर
इंदौर। शहर में कमिश्नर प्रणाली लागू होने के पहले भी यातायात के नियमों को तोड़कर सड़क पर वाहन दौड़ाने वालों पर पुलिस की कार्रवाई होती थी, लेकिन इतनी सख्ती नहीं थी, केवल चौराहों पर ही अधिकांश चेकिंग होती थी, लेकिन कमिश्नर सिस्टम के बाद पूरा फोकस व्यवस्थित यातायात पर है और इसके चलते सख्ती के साथ-साथ समझाइश भी दी जा रही है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि जब पटाखे फोडऩे की आवाज वाले साइलेंसर लगी बाइक व अन्य जब्त करने के अलावा इन वाहनों के साइलेंसर मोडीफाई करने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है। वहीं स्टाइलिश नंबर प्लेट बनाने वालों पर भी शिकंजा कसा गया है। इसका असर यह हुआ कि अब नंबर प्लेट बनाने वाले पेंटर और साइलेंसर मोडीफाई करने वाले मैकेनिक इन कामों को करने से इनकार कर रहे हैं।
रेड सिग्नल तोडऩे वालों पर लगातार कार्रवाई
यातायात पुलिस की लगातार रेड सिग्नल उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मुहिम जारी है। रेड सिग्नल का उल्लंघन करने वालों में ऑटो रिक्शा, मैजिक, वैन तो पुलिस के सपट्टे में कई बार आ चुकी है, लेकिन अब पुलिस ने सिटी बसों पर भी कार्रवाई शुरू कर दी है। दरअसल सिटी बसें भी अच्छी व्यवस्था को बिगाडऩे का काम कर रही थी, ऐसे में अब इन बसों के चालकों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है।
सही करवाने लगे नंबर प्लेट
डीसीपी यातायात महेशचंद जैन ने सभी मातहतों को गलत नंबर प्लेट लगाकर वाहन चालाने वालों पर चालानी कार्रवाई के साथ ही नंबर प्लेट बनाने और लगाने वालों पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए हंै, जिसका असर यह हो रहा है कि कुछ वाहन स्वामियों ने जहां अपनी गाडिय़ों की नंबर प्लेट सही ढंग से लगा ली है तो वहीं दुकानदारों ने स्टाइलिश नंबर लिखने और बनाने से मना कर दिया है।
अब मना कर देते हैं
पहले होता यह था कि जिस बाइक या वाहन पटाखे की आवाज वाला साइलेंसर लगा है उस वाहन स्वामी पर कार्रवाई की जाती थी, लेकिन पहली बार ऐसा हो रहा है कि साइलेंसर मॉडीफाई करने वालों पर शिकंजा कसते हुए कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में अब मैंकेनिक भी पटाखे फोडऩे की आवाज वाले साइलेंसर नहीं लगा रहे हैं।
लेफ्ट टर्न की बाधा भी कर रहे दूर
रेड सिग्नल तोडऩे वहीं गलत नम्बर प्लेट लगाने और नम्बर प्लेट पर कुछ लिखवाने वालों के खिलाफ तो पुलिस कार्रवाई कर ही रही है। वहीं यातायात में जो लोग बाधा बने हुए हैं, उन्हें भी हिदायत दी जा रही है, खासतौर से लेफ्ट टर्न में जो बाधा यातायात में आ रही है उन बाधाओं को दूर कराया जा रहा है।
डीसीपी ट्रेफिक महेशचंद जैन के मुताबिक शहर का ट्राफिक सुधारने के लिए नियम तोडऩे वालों पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। मुख्यालय से गत दिनों दो पुलिसकर्मियों का बल मिला है। अभी और बल की आवश्यकता है। यह कमी भी जल्दी ही पूरी कर ली जाएगी।