इंदौर। 228 दिनों में 28 लाख लोगों का पहला डोज का टारगेट पूरा करने के बाद बुधवार को वैक्सीनेशन नहीं हुआ। लंबे समय से पहले डोज के टारगेट में जुटे स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, जिला प्रशासन सहित संबंधित विभागों के कर्मचारियों ने रुटिन काम किया। अब 2 सितम्बर से फिर वैक्सीनेशन शुरू होगा जिसमें दूसरा डोज लगाया जाएगा। इसके लिए शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में पर्याप्त सेंटर उपलब्ध रहेंगे।
पहले डोज का टारगेट करने के बाद स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम को काफी राहत मिली है। अब जिला प्रशासन का अगला टारगेट दूसरे डोज को पूरा करना है। वैसे अब तक दूसरे डोज का 35 फीसदी वैक्सीनेशन हो चुका है। कुछ समय पहले करीब दो लाख लोग ऐसे थे जिन्होंने दूसरा डोज नहीं लगाया था। अब फिर से आकलन किया जा रहा है। वैसे जून में जिन लोगों ने पहला डोज लगाया था, अब वे दूसरे डोज के दायरे में आ गए हैं। विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में कोविशील्ड व कोवैक्सीन उपलब्ध हैं जिसके चलते किसी तरह की परेशानी नहीं है। एक अनुमान के अनुसार 8 हजार से ज्यादा गर्भवती महिलाओं को भी कोवैक्सीन का पहला डोज लगाया जा चुका है।
टीकाकरण अधिकारी डॉ. तरुण गुप्ता ने बताया कि 2 सितम्बर से नियमित वैक्सीनेशन होगा। लोग ऑन लाइन स्लॉट बुक कर वैक्सीन लगवा सकते हैं। शाम को ऐसे लोग जो बुक होने के बाद भी सेंटर नहीं पहुंचते हैं तो ऑफ लाइन के तहत मौके पर ही रजिस्ट्रेशन कर दूसरे व्यक्ति को वैक्सीन लगाई जा सकेगी। लोगों से अपील की गई है कि जिन लोगों के पहले डोज के बाद दूसरे डोज के लिए निर्धारित अवधि खत्म हो गई है तो वे दूसरा डोज जरूर लगवाएं।
इंदौर
अब दूसरे डोज के लिए तैयार टीमें, अब तक 35 फीसदी, आज से फिर वैक्सीनेशन
- 02 Sep 2021