Highlights

इंदौर

अब नहीं मिलेंगे पुलिसवालों को रोल कॉल में केले, एक दिन बाद ही आदेश निरस्त

  • 28 Aug 2021

इंदौर। पश्चिम एसपी महेशचंद जैन ने एक आदेश जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि पुलिसकर्मियों को थानों में रोल कॉल के दौरान सेहत का ध्यान रखते हुए दो-दो केले दिए जाएंगे, लेकिन एक दिन बाद ही इस आदेश को निरस्त कर दिया गया है।
दरअसल बुधवार को एसपी महेशचंद्र जैन के निर्देश जारी हुए आदेश में स्पष्ट किया गया है कि गणना में पुलिस बल को केले उपलब्ध कराने के निर्देश को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जा रहा रहा है। गौरतलब है कि एसपी ने लंबी ड्यूटी और स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से गणना में पुलिसकर्मियों को केले उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे, जिसका पालन भी शुरू हो गया था। दो दिन बाद ही आदेश वापस लेना समझ से परे है।