Highlights

इंदौर

अब प्लास्टिक मुक्त इंदौर पर निगम का फोकस

  • 24 Feb 2022

स्वच्छता सर्वेक्षण की मैदानी तैयारी शुरू, मार्च के पहले सप्ताह में आ सकती है टीमें
इंदौर। स्वच्छता में लगातार 5 बार अव्वल रहने के बाद इंदौर को छंटी बार अव्वल लाने के लिए नगर निगम प्रयासरत है। हालाकि इस बार निगम का फोकस प्लास्टिक मुक्त इंदौर पर ज्यादा है साथ ही शहर की प्राणवायु को लेकर भी निगम प्रतिबध्द है। सफाई कामों में किसी प्रकार की लापरवाही ना हो इसके लिए निगम आयुक्त ने अधिकारियों को मैदान में उतार दिया है तथा सीधे फीडबैक लिया जा रहा है। प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील भी लोगों से की जा रही है ताकि प्लास्टिक मुक्त इंदौर का दर्जा भी मिल सके। जानकारी मिली है कि स्वच्छता की सर्वे टीम इस बार मार्च के पहले सप्ताह में इंदौर आ सकती है जो यहां 15 दिन रुककर मैदानी सर्वे करेगी।
स्वच्छता का छक्का लगाने के लिए निगम के अधिकारी भी मैदानी रुप से लग गए हैं। शहर की ड्रेनेज व्यवस्था, पुराने चेंबर ढक्कन आदि बदलने का काम इन दिनों चल रहा है। साथ ही गंदगी आदि की लापरवाही की शिकायतें मिलने पर तत्काल कार्रवाई निगम के द्वारा की जा रही है। 50 से अधिक अधिकारी इस काम में सुबह से ही लग जाते हैं ताकि किसी प्रकार की लापरवाही सामने ना आए। निगम का सफाई को लेकर जो फोकस है वहीं प्लास्टिक का उपयोग रोकने पर भी लगातार काम किया जा रहा है। इसी को लेकर निगम के द्वारा बर्तन बैंक खोला गया है लेकिन अभी समय के साथ ये कम काम कर रहा है।