Highlights

खेल

नीरज के स्वर्ण जीतने पर पाक के पत्रकार ने कहा- अब पता चला नदीम आपको अपना हीरो क्यों कहते हैं..

  • 09 Aug 2021

जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा के टोक्यो ओलंपिक्स में स्वर्ण पदक जीतने पर कई पाकिस्तानी हस्तियों ने उन्हें बधाई दी। पत्रकार शिराज हसन ने कहा, नीरज इसके हकदार थे...अब पता चला कि नदीम (पाकिस्तानी जैवलिन थ्रोअर) आपको अपना हीरो क्यों कहते हैं। वहीं, पत्रकार अब्दुल गफ्फार ने नीरज द्वारा दिवंगत धावक मिल्खा सिंह को मेडल समर्पित करने पर उनकी सराहना की।