Highlights

मनोरंजन

अब मुझे इनसे डर नहीं लगता है, मैं इन पर हंसता हूं: नकारात्मक खबरों को लेकर कार्तिक आर्यन

  • 04 Jan 2022

ऐक्टर कार्तिक आर्यन ने अपने बारे में प्रकाशित नकारात्मक खबरों को लेकर 'बॉलीवुड हंगामा' से कहा है, "मुझे पहले बुरा लगता था, मुझे अपने परिवार का सामना करना पड़ता था, शायद वे चिंतित हो जाते होंगे।" उन्होंने आगे कहा, "अब मुझे इन नकारात्मक खबरों से बिलकुल डर नहीं लगता है...मैं अब इन पर हंसता हूं और...यह मुझे प्रोत्साहित करती हैं।"