Highlights

गुना

अब मोबाइल ऐप पर 24 घंटे गुना पुलिस- किया ऐप का लोकार्पण; महिला के शिकायत करते ही उसकी लोकेशन हो जाएगी ट्रेस, तत्काल पहुंचेगी पुलिस

  • 28 Feb 2022

गुना। गुना पुलिस ने आम नागरिकों के लिए मोबाइल ऐप लांच किया है। इसमे कई तरह की सुविधाएं दी गयी हैं। नागरिक अब 24म7 पुलिस से जुड़े रह सकते हैं। द्ग-द्घद्बह्म्, सीक्रेट इन्फॉर्मेशन, महिला संबंधी अपराध, खोए हुए वाहन सहित तमाम जानकारी और शिकायत सीधे ऐप के माध्यम से की जा सकेंगी। रविवार को ग्वालियर जोन के आईजी अनिल शर्मा ने इसका उदघाटन किया।
यह ऐप आमजन की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये तैयार किया गया है जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इसमें महिला सुरक्षा के लिए विशेष रूप से फीचर पर तैयार किये गए हैं। महिला संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर उस पर शिकायत करने वाली महिला की लोकेशन भी दिखाई देगी। इससे महिला द्वारा शिकायत करने पर तत्काल पुलिस टीम लोकेशन पर पहुंच जाएगी। ऐप में आम नागरिकों की समस्याओं के लिए लगभग 22 विकल्प दिए गए हैं।
महिला सुरक्षा
यह सेवा महिलायों के साथ हो रहे अपराधों की रोकथाम हेतु उपलब्ध कराई गई है । कोई भी व्यक्ति महिलायों से संबंधित अपराधों की सूचना इस विकल्प पर उपलब्ध मोबाइल नंबर पर दे सकता है, जिस पर शिकायतकर्ता की लाइव लोकेशन भी प्राप्त होगी ।
सीनियर सिटीजन
यह सेवा बुजुर्ग व्यक्तियों की सहायता हेतु उपलब्ध है, कोई भी नागरिक इस विकल्प पर उपलब्ध मोबाइल नंबर पर कॉल करके बुजुर्ग व्यक्तियों के साथ हो रहे अपराधों एवं अन्य सहायता (मेडीकल हेल्प आदि) प्राप्त करने की सूचना दे सकता है।
सायबर सिक्योरिटी
यह विकल्प सायवर अपराधों की रोकथाम हेतु तैयार किया गया है । किसी भी व्यक्ति के साथ सायवर से संबंधित अपराध घटित होता है तो इसकी सूचना इस विकल्प पर उपलब्ध मोबाइल नंबर पर कॉल करके दे सकता है ।
साइबर हेल्पलाईन नम्बर- 7587644935
यह सुविधा स्थानीय स्तर पर प्रारंभ की गई है काल करने के उपरांत आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराते ही हमारे कंट्रोल रुम का तत्काल बैंक, वालेट जैसे फोन पे, पे-टीएम, गूगल पे, इत्यादि के नोडल अधिकारी से संपर्क कर राशि को फ्रीज कराने एवं अन्य सायबर संबंधी मदद के लिये कार्य करता है ।